ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 29 -- ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शनिवार को अपहरण के एक मामले का खुलासा करते हुए एयर इंडिया के पायलट समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पायलट ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नोएडा एयरपोर्ट परियोजना को बाधित करने और क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने की साजिश रची थी। इसके लिए किसान परिवार को गुमराह कर फर्जी तरीके से अपहरण किया गया। पुलिस-प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पुलिस और प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए एयर इंडिया के पायलट कैप्टन पुत्तन सिंह ने पूरी घटना को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी नोएडा के सेक्टर-135 निवासी पुत्तन सिंह, उसकी पत्नी सरोजबाला, नई दिल्ली मैदान गढ़ी गांव में रहने वाली पायलट की सास रामदेवी और दयानतपुर गांव के प्...