गुरुग्राम, अक्टूबर 17 -- हरियाणा के गुरुग्राम में एयर इंडिया के क्रू मेंबरों से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। चालक दल के सदस्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एक होटल में ठहरे हुए थे। उनसे आधी रात को लूटपाट की गई। एयर इंडिया प्रबंधन ने उन्हें दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सेक्टर 42 स्थित एक होटल में रात करीब 2 बजे हुई। एयर इंडिया के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लुटेरों का एक गिरोह होटल में घुस आया। उन्हें एक कोने में घेर लिया और उनका सारा कीमती सामान लूट लिया। होटल से ली गई तस्वीरों में बालकनी में बैग जैसी चीजें बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि चालक दल के सदस्यों को गुरुग्राम के एक दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। कंपनी उन्हें सभी जरूरी सहायता प्रदान कर रही है। ...