लखनऊ, अगस्त 21 -- एयर इंडिया की लखनऊ-हैदराबाद फ्लाइट अचानक निरस्त कर दी गई। नतीजतन यात्रियों को ऐन वक्त पर भटकना पड़ा। वहीं, एक महिला यात्री ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया की वेबसाइट से उन्होंने लखनऊ-पुणे उड़ान का टिकट बुक कराया था। एयरपोर्ट पहुंचने पर पता चला कि यह उड़ान तो रनवे के अपग्रेडेशन के कारण एक मार्च से ही निरस्त चल रही है। महिला यात्री सुप्रिया सक्सेना का आरोप है कि उन्होंने 18 अगस्त की लखनऊ से पुणे की यात्रा का टिकट एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुक कराया था। वह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची तो बताया गया कि उनकी उड़ान निरस्त है। सुप्रिया के मुताबिक वह डेढ़ घंटे तक एयर इंडिया के एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटकती रहीं, लेकिन कोई कर्मचारी सही जानकारी नहीं दे रहा था। बहुत मशक्कत के बाद एयर इंडिया ने उड़ान के निरस्त होने का लेटर दिया और बताया कि क...