नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता एनसीपी-एसपी नेता एवं सांसद सुप्रिया सुले ने एयर इंडिया की विमान सेवा को लेकर नाराजगी जताई है। मंगलवार देर शाम को एयर इंडिया की अव्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली से पुणे के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2971 से यात्रा कर रही हूं। फ्लाइट तीन घंटे से ज़्यादा देरी से चल रही है। कोई स्पष्ट सूचना नहीं, कोई अपडेट नहीं और न ही कोई सहायता है। एयर इंडिया की बहुत ख़राब सेवा है। इस तरह की देरी और कुप्रबंधन एयर इंडिया के लिए आम बात हो गई है। यात्री फंसे हुए और असहाय हैं। यह उदासीनता अस्वीकार्य है। आप से आग्रह है कि मामले में हस्तक्षेप करें और एयरलाइन की जवाबदेही तय करें । यात्री इससे बेहतर सेवा के हकदार है...