नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Air India: अहमदाबाद में विमान क्रैश और लगातार कई विमानों में खराबी जैसे कारणों की वजह से लगातार चर्चा में बने एयर इंडिया को एक ताजा चेतावनी मिली है। नागरिक उड्डयन महा निदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया को बेंगलुरु से ब्रिटेन की फ्लाइट्स को उड़ान सीमा से अधिक हवा रखने पर चेतावनी दी गई थी, क्योंकि इन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स ने निर्धारित उड़ान सीमा 10 घंटे को पार कर लिया था। एयर इंडिया ने डीजीसीए की तरफ से चेतावनी मिलने की पुष्टि की है। एयर लाइन की तरफ से कहा गया कि पत्र मई में रिपोर्ट की गई दो उड़ानों के कारण दिया गया है। एयर लाइन की तरफ सीमा संबंधी हवाई क्षेत्र बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए यह अनुमति दी गई थी, लेकिन इसकी गलत व्याख्या के कारण यह परेशानी खड़ी हो गई। हालांकि बाद में सही व्याख्या बताए जाने पर इसे तुरंत ...