नई दिल्ली, जून 28 -- अमृतसर से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-454 में शनिवार को एक यात्री ने हंगामा मचा दिया। एयर इंडिया के अनुसार, यह घटना तब हुई जब विमान दिल्ली में उतरने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एक यात्री गलियारे में खड़ा होकर दूसरे यात्री के साथ कहासुनी में उलझ गया, जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों जमकर एक-दूसरे पर मौखिक तौर से हमलावर नजर आए। यह भी पढ़ें- अंतरिक्ष में किन प्रयोगों पर काम कर रहे शुभांशु? पीएम मोदी को दी पूरी जानकारी यह भी पढ़ें- कोलकाता गैंगरेप की जांच के लिए बनाई गई SIT, 5 सदस्यों वाली टीम को सौंपा केस एयर इंडिया ने बताया कि केबिन क्रू ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। शिकायत करने वाले यात्री को लैंडिंग के दौरान बिजनेस क्लास की सीट पर भेज दिया गया। विमान के दिल्ली पहुंचने पर उपद्रव...