मुख्य संवाददाता, जून 24 -- दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या ए आई 0407 मंगलवार को टर्बुलेंस में फंस गयी, जिससे फ्लाइट में सवार यात्रियों को तेज झटका लगना शुरू हो गया। इससे यात्री सहम गए। पांच सेकेंड तक विमान में सवार यात्रियों ने हवा में झटके को महसूस किया। इस दौरान फ्लाइट में कुछ महिलाएं और बच्चे चीखने लगे। जिस समय यह घटना हुई उस यात्रियों को एयर होस्टेस की ओर से जलपान दिया जा रहा था। टर्बुलेंस की वजह से कई यात्रियों की सीट के सामने से जलपान बिखर गया। कई यात्रियों को सीट पर तेज झटका भी महसूस हुआ। इसके अलावा लगेज बॉक्स के खुलने की वजह से कई लोगों का बैग भी सीट पर गिर गया। हालांकि पायलट ने स्थिति को संभालते हुए विमान को नियंत्रित कर लिया। फ्लाइट के नियंत्रण में आते ही क्रू सदस्यों ने भी सभी यात्रियों को शांत कराया। यह भी पढ़...