वाराणसी, जून 2 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार से कोलकाता और जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी। व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कोलकाता का किराया 4 हजार और जयपुर का 5 से 6 हजार तक तय किया गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1596 रविवार को दोपहर 1.50 बजे कोलकाता से 168 यात्रियों को लेकर अपराह्न 3:15 बजे बाबतपुर पहुंचा। यही विमान आईएक्स 1596 बनकर 150 यात्रियों को लेकर अपराह्न 3.50 बजे उड़ान भरकर शाम 5:30 बजे जयपुर पहुंचा। जयपुर से विमान आईएक्स 1560 बनकर शाम 6 बजे उड़ान भरकर 148 यात्रियों को लेकर देर शाम 7.40 बजे वाराणसी पहुंचा। इसके बाद यही विमान वाराणसी से आईएक्स 1560 बनकर रात 8.10 बजे 162 यात्रियों को लेकर उड़ान भरकर रात 9.40 बजे कोलकाता पहुंचा।...