नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- स्मॉलकैप कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को BSE में करीब 5 पर्सेंट उछलकर 1717 रुपये पर जा पहुंचे हैं। आजाद इंजीनियरिंग के शेयरों में यह उछाल एक बड़ी बिजनेस डील के बाद आया है। आजाद इंजीनियरिंग ने घोषणा की है कि कंपनी ने प्रैट एंड व्हिटनी(P&W) कनाडा के साथ एक मास्टर टर्म एग्रीमेंट और परचेज एग्रीमेंट किया है। क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग पर दांव लगाया था। तेंदुलकर ने आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ आने से पहले कंपनी में निवेश किया था। एयरोस्पेस कंपनी के साथ हुई डील के डीटेल्सआजाद इंजीनियरिंग ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने प्रैट एंड व्हिटनी कनाडा कॉर्प के साथ एक मास्टर टर्म एग्रीमेंट और परचेज एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं। यह डील एयरक्रॉफ्ट इंजन कंपोनेंट्स के डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्च...