मुजफ्फर नगर, अगस्त 31 -- मत्स्य पालन विभाग के द्वारा संचालित सघन मत्स्य पालन योजना से महिला मत्स्यपालक आत्मनिर्भर बनेंगी। इस योजना के तहत तालाबों में एयरेशन सिस्टम की स्थापना की जानी है। जिसमें महिला मत्स्यपालकों को 50 फीसदी अनुदान मिलेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला मत्स्यपालकों को 31 अगस्त तक ऑन लाइन आवेदन करना होगा। जनपद के काफी तालाबों में मत्स्य पालन किया जा रहा है। जिन तालाबों में पानी स्थित रहता है। वहां पर ऑक्सीजन की कमी बनी रहती है। ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मछलियों को अनुकूल वातावरण नहीं मिल पाता है और उनकी मृत्य हो जाती है। जिसे लेकर मत्स्य पालन विभाग के द्वारा सघन मत्स्य पालन योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के तहत तालाबों में एयरेशन सिस्टम लगाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य जल में घुलित ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना है। ...