लखनऊ, जनवरी 26 -- लखनऊ के हजरतगंज बालू अड्डा से लापता हुए ई-रिक्शा ड्राइवर हिमांशु सोनकर की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हिमांशु को गोमती नदी में धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया गया था। वजीरगंज पुलिस ने सीसी फुटेज की मदद से ड्राइवर को नदी में धकेलने वाले नगर निगम क्लर्क समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की साजिश ड्राइवर की पत्नी भी शामिल थी। उसने उधार चुकाने का दबाव बना कर पति को नगर निगम क्लर्क और प्रेमी से मिलने भेजा था। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ई-रिक्शा ड्राइवर हिमांशु सोनकर का शव 24 जनवरी को हनुमंत धाम गोमती नदी में उतराता मिला था। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र की टीम को जांच के दौरान शनि मंदिर के पास लगे सीसी कैमरे की फुटेज मिली थी। इसमें हिमांशु के साथ नगर निगम क्लर्क आयुष सोनकर नजर...