पटना, दिसम्बर 18 -- ठगों ने एक किशोर को एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना लिया है। पीड़ित 16 वर्षीय अभिषेक कुमार ने अगमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि वह मूलत: मुंगेर का रहनेवाला है और वर्तमान में कुम्हरार में रहता है। ट्रेन की बोगी में एयरलाइंस में नौकरी के लिए लगा पोस्टर देखकर उसमें अंकित नंबर पर फोन किया था। इसके बाद अभिषेक को राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय में बुलाया और पहले प्रक्रिया के नाम पर रुपये ले लिया। इसके बाद आधार कार्ड से दो मोबाइल सिम लिया और कार्ड में पता बदलवा दिया गया। उससे बोल गया कि पता बदलने पर ही नौकरी मिलेगी। उसका आवासीय बनवाकर कर दो बैंक खाता खुलवा दिया और एटीएम से रुपये लेन-देन करने लगा। इसके बाद उसे कुम्हरार के पास बुलाया गया। अभिषेक जब पिता के साथ वहां पहुंचा तो उस ...