नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली साइबर पुलिस ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने फर्जी जॉब कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सात महिलाएं टेलीकॉलर हैं, जिन्हें प्रतिमाह 15 हजार रुपये वेतन पर रखा गया था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 22 मोबाइल फोन, एक डेस्कटॉप, 19 सिम कार्ड, आठ यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड, वाई-फाई राउटर और ठगी में इस्तेमाल कॉलिंग स्क्रिप्ट बरामद हुई है। डीसीपी (साइबर) अंकित चौहान ने बताया कि एनसीआरपी पोर्टल पर एक पीड़ित ने 11 हजार रुपये की ठगी की शिकायत दी थी। पीड़ित ने ओएलएक्स पर इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का विज्ञापन देखकर संपर्क किया था। जांच में पता चला कि ठगी में इस्तेमाल मोबाइल न...