नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। एयर इंडिया-विस्तारा एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रोहित मिश्रा के रूप में हुई है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, एक्सिस बैंक का खाता, कई क्यूआर कोड, फर्जी लेटर ऑफ इंटेंट और नौकरी से जुड़ी ठगी में इस्तेमाल किए गए अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि रितु सिंह नामक महिला ने साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के अनुसार, उसे careers@airvistara.com से एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद मोबाइल नंबर 7596949756 से संदेश भेजे गए। संदेश भेजने वालों ने खुद को विस्तारा एयरलाइंस का प्रतिनिधि बताकर नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद ज...