उन्नाव, अप्रैल 16 -- उन्नाव। वायुसेना में एयरमैन के पद पर तैनात युवक की करीब चार साल पहले गोली मारकर हत्या में न्यायाधीश ने दोस्त समेत दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही, दोनों पर 45 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। गंगाघाट थाना क्षेत्र के प्रेमनगर शुक्लागंज निवासी प्रतीक सिंह वायुसेना में बतौर एयरमैन तैनात था। 28 मई 2021 को वह छुट्टी लेकर घर आया था। 14 जून 2021 की रात करीब नौ बजे किसी से फोन पर बात करने के बाद वह बाइक से कोतवाली गंगाघाट जाने की बात कहकर निकला था। देर तक वापस न लौटने और मोबाइल बंद होने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। अगले दिन प्रतीक का शव बसधना से सिद्धिनाथपुरी जाने वाले रास्ते पर मिला था। प्रतीक के सिर में 315 बोर के तमंचे से दो गोलियां मारी गई थीं। बड़े भाई प्रभात सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर अचलगंज न...