नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- एयरफ्रायर किचन के लिए बेहद उपयोगी है। अगर आप चटोरे और हेल्थ कॉन्शस हैं तो एयरफ्राई फूड्स खाना बेस्ट आइडिया है। इसमें आप पसंदीदा स्नैक्स और खाने की कई चीजें बेहद कम तेल में बना सकते हैं। ज्यादातर लोग एयरफ्रायर यूज करने में ये गलतियां करते हैं जिससे उनका खाना टेस्टी नहीं बनता। आपने एयरफ्रायर खरीद लिया है या खरीदने का प्लान है तो यहां दिए कुछ पाइंट्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। 1.पहली बार एयरफ्रायर यूज करने वाले ज्यादातर लोग बिना धोए इस पर खाने की चीजें बनाने लगते हैं। सबसे पहले इसकी ट्रे को निकालकर गुनगुने पानी और लिक्विड सोप से धो लें। इसके बाद ट्रे को सूखे कपड़े से पोछें फिर एयरफ्रायर को इसके हाईएस्ट टेम्परेचर पर 10 मिनट तक सूखने दें। ऐसा करने से इसकी डस्ट वगैरह सब साफ हो जाएगी। जब इसमें कुकिंग करनी हो तो एयरफ्रायर क...