बरेली, नवम्बर 14 -- बरेली। एयरफोर्स स्टेशन में तैनात एक वायुसैनिक ने माथे में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शुक्रवार सुबह परिसर स्थित ऑफिस में खून से लथपथ मिला। वायुसैनिक की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले के अकलगढ़ निवासी 25 वर्षीय शुभम कुमार पुत्र काकाराम के रूप में हुई है। घटना से एयरफोर्स स्टेशन में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक शुभम कुमार गुरुवार शाम 7:30 बजे से शुक्रवार सुबह 7:00 बजे तक ड्यूटी पर तैनात था। ड्यूटी खत्म होने के कुछ देर बाद ही सुबह करीब आठ बजे उसका शव ऑफिस में मिला। उसके माथे में गोली लगी थी और पास ही उसकी सर्विस पिस्टल पड़ी हुई थी। सूचना पर इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और पिस्टल को कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह खु...