कानपुर, नवम्बर 2 -- देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र (पीवीसी) से सम्मानित एकमात्र भारतीय वायु सेना अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों की याद में रविवार को मैराथन दौड़ हुई। एयरफोर्स स्टेशन कानपुर ने 'सेखों भारतीय वायु सेना मैराथन'(एसआईएम) के पहले संस्करण की मेजबानी की। 'रन-सॉर-इंस्पायर'' थीम पर आधारित इस दौड़ को रविवार सुबह साढ़े पांच बजे चकेरी स्थित वायु सेना स्टेशन कानपुर के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर प्रशांत कुमार नरेंद्र ने रवाना कराया। इसमें सभी वायु योद्धाओं और उनके परिवारों के लिए और स्टेशन कर्मियों के अलावा कानपुर क्षेत्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों और नागरिकों को मैराथन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें 21 किलोमीटर (हाफ मैराथन), 10 किलोमीटर और पांच किलोमीटर फन रन की तीन श्रेणियों में कराया गया, इसम...