गोरखपुर, जुलाई 26 -- सचित्र गोखपुर, निज संवाददाता। युवा चेतना समिति के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित डॉ. एसपी अग्रवाल अंतर विद्यालीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल में सम्पन्न हुआ। तीन वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 175 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 10 फिडे रेटेड खिलाड़ी शामिल रहे। रैपिड आधार पर पांच चक्रों में खेले गए इस मैच में 38.5 अंक बनाकर एयरफोर्स स्कूल ने अंतर विद्यालीय शतरंज के चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं 34 अंक बनाकर मेजबान नवजीवन मिशन इंटरनेशनल स्कूल उपविजेता बना तो 32 अंक बनाकर एकेडमिक ग्लोबल तीसरे स्थान पर रहा। व्यक्तिग स्पर्धा में सब जूनियर वर्ग में टाइब्रेक के आधार पर लिटिल फ्लावर स्कूल धर्मपुर के सम्यक सिंह ने 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। वहीं सेंट जुड स्कूल के...