हल्द्वानी, अप्रैल 23 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। दमुवाढूंगा निवासी एयरफोर्स के एक सेवानिवृत्त कर्मी की पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। बेटी की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई है। लापता व्यक्ति अपने परिवार से अलग किराए के कमरे में रहते हैं। पुलिस ने तलाश जारी कर दी है। कपिल विहार निवासी युवती ने काठगोदाम पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता सुरेंद्र सिह भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त हैं। वर्तमान में वह जागनाथ कॉलोनी में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं। चार महीने से पिता कमरे में ताला लगाकर कहीं चले गए। पहले परिवार को लगा कि वह मूल निवास कोटद्वार गए हुए होंगे, लेकिन कुछ दिन पहले मकान मालिक से पूछताछ करने पर पता लगा कि कमरा चार महीने से खुला नहीं है तो इधर उधर पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। फोन से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है। बेटी ने ...