प्रयागराज, जून 7 -- प्रयागराज। एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा हत्याकांड में एक और आरोपी सामने आया है। वह हत्या से 15 दिन पहले मुख्य आरोपी सौरभ पासी के साथ एसएन मिश्रा के सरकारी आवास में चोरी करने की नियत से आया था। मध्य वायु कमान मुख्यालय (यूनिट) के वारंट कमान अफसर अमरपाल सिंह ने शुक्रवार को सौरभ पासी व उसके माता-पिता के अलावा समीर कुशवाहा के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है। वारंट अफसर अमरपाल सिंह की तहरीर के अनुसार मध्य वायु कमान परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद सौरभ पासी और उसका साथी समीर कुशवाहा ने 13 मार्च की देर रात सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा के आवास में चोरी करने का प्रयास किया था। हालांकि एसएन मिश्रा के शोर मचाने पर दोनों आरोपी फरार हो गए थे। एसएन मिश्रा की शिकायत पर आंतरिक जांच चल रही थी। इसी बीच 29 म...