प्रयागराज, अप्रैल 8 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा के हत्या की जांच तेज हो गई है। एसआईटी पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी जल्द ही बिहटा (बिहार) और गोरखपुर वायु सेना केंद्र पहुंचकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ करेगी। एसएन मिश्रा के पास बमरौली सहित गोरखपुर, बिहार के बिहटा और दरभंगा वायु सेना केंद्र के सिविल वर्क की जिम्मेदारी थी। हालांकि जांच प्रक्रिया के बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया जा रहा है। बमरौली स्थित मध्य वायु कमान परिसर के आवासीय कॉलोनी में 29 मार्च की भोर मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) के कमांडर वर्क्स इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को जेल भेज दि...