मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- बिलारी। डॉ देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा अंजलि मौर्य के पिता कांता प्रसाद गांव ग्वारखेड़ा में किसानी करते हैं। मां प्रवेश देवी हाउसवाइफ है, चार भाई बहनों में अंजलि दूसरे नंबर की है। हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में उसने जिले में दसवां अंक प्राप्त किया। अंजलि ने बताया कि वह एयर फोर्स जॉइन करना चाहती है। तीन से चार घंटे की पढ़ाई करके उसने यह मुकाम पाया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि सभी के सपोर्ट से यह संभव हो पाया है। उसके हिंदी में 93, अंग्रेजी में 98, गणित में 100, विज्ञान में 97, सोशल साइंस में 95, कला में 92 अंक आए हैं। फोटो सहित

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...