प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मध्य वायु कमान बमरौली परिसर में घुसे बाइक सवार दोनों संदिग्धों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। रिश्ते में जीजा-साला दोनों युवक परिसर में जामुन और आम तोड़ने की नीयत से गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को पकड़ने के बाद कार्रवाई करते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल कुमार अमितेंदरम ने पूरामुफ्ती थाने में 30 जून की शाम बाइक सवार दो अज्ञात युवकों के मुख्यद्वार से होते हुए मध्य वायु कमान परिसर के अंदर आने पर मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही सीसीटीवी फुटेज की सीडी भी उपलब्ध कराई थी। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बमरौली के फरहान और परवेज को गुरुवार को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई थी। परवेज अपने जीजा फरहान के साथ परिसर के अंदर जामुन और आम खाने के चक्कर में ...