गाजियाबाद, अक्टूबर 5 -- गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने 8 अक्टूबर के लिए यातायात डायवर्जन की एडवायजरी जारी की है। रास्तों में किए गए बदलावों की वजह है, एयरफोर्स डे। पुलिस के मुताबिक, 8 अक्तूबर को गाजियाबाद के हिण्डन एयरफोर्स स्टेशन पर एयरफोर्स-डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें विशिष्ट महानुभावों के साथ-साथ भारतीय सेनाओं समेत अन्य सीनियर अधिकारी भाग लेंगे। सुरक्षा के नजरिये से रास्तों में इस तरह के अहम बदलाव किए गए हैं। जानिए किन रास्तों में बदलाव हुआ है। जानकारी के मुताबिक सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक गाजियाबाद में निम्न मार्गों पर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। 1- एएलटी चौराहा से रोटरी गोलचक्कर की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। 2- ह...