मुंगेर, मई 26 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत इन्द्रूख पूर्वी गांव में घर का पंखा ठीक करने के दौरान करंट लगने से बमबम सिंह के 38 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार सिंह की मौत हो गई। वे रायबरेली में एयरफोर्स में सार्जेन्ट पद पर तैनात थे। वे ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद 15 मई को अवकाश लेकर घर आए थे। रविवार की सुबह करीब 8 बजे उनके घर में भजन-कीर्तन समारोह चल रहा था। इस दौरान पंडाल में खराब पंखा को ठीक करने के दौरान विद्युत करंट लगने से वह बुरी तरह मूर्छित हो गए। जिसे परिजन सदर अस्पताल लेकर आए, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई। एयरफोर्स जवान के आकस्मिक मौत की सूचना पटना बिहटा स्थित एयरफोर्स कैम्प को परिजनों द्वारा दी गई है। बिहटा एयरफोर्स की टीम द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिए जाने के पश्चात सार्जेंट का दाह संस्कार सम्पन्न होगा। मृतक दो भ...