देहरादून, अक्टूबर 29 -- हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्र में 85 वर्षीय रिटायर्ड एयरफोर्स अफसर के साथ विश्वासघात कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि सेवा और देखभाल के नाम पर घर में रहने आए युवकों ने उनका भरोसा जीतकर उनके घर से जेवर, नकदी और दस्तावेज चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उनके बैंक खाते से लाखों रुपये निकाल लिए और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। एसओ अंकुर शर्मा के मुताबिक आरोग्यम सिटी, बहादराबाद निवासी प्रेम प्रकाश मल्होत्रा (85 वर्ष) पुत्र राममूर्ति मल्होत्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हैं। अगस्त 2022 में उनके पुत्र सुनील मलहोत्रा का देहांत देहरादून में हो गया था। बेटे की मृत्यु के बाद वह अपनी पत्नी के साथ आरोग्यम सिटी स्थित फ्लैट में रह रहे थे। इसी बीच उनके पुत्र के का...