हापुड़, मई 2 -- ड्यूटी के दौरान नदी में डूबकर जान गंवाने वाले एयरफोर्स के शहीद जवान कै अस्थियों का वैदिक रीति रिवाज से गंगा मैया में विसर्जित किया गया। जम्मू कश्मीर के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान नदी में डूबने से एयरफोर्स के जवान नवीन कुमार निवासी गांव काकरोली जनपद भिवानी हरियाणा शहीद हो गए थे। जिनकी अस्थियों का कलश लेकर गुरुवार को गमजदा परिजन और सगे संबंधी ब्रजघाट तीर्थनगरी में पहुंचे। जिन्होंने नाव में सवार होकर पंडित द्वारा कराए गए मंत्रोच्चारण के बीच अस्थियों को वैदिक रीति रिवाज के बीच गंगा मैया की जलधारा में विसर्जित कर दिया। अस्थि विसर्जन के पश्चात शहीद जवान के परिजन पौराणिक गढ़ गंगानगरी में रहने वाले अपने कुल पुरोहित पंडित तरुण कौशिक के घर पहुंचे। जहां अपने पूर्वजों की वंशावली का वर्णन सुनने के बाद शहीद फौज...