कानपुर, अप्रैल 22 -- कानपुर। पीएम नरेंद्र मोदी के कानपुर आने की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सीएसए स्थित सभास्थल को एसपीजी ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। इसके साथ ही मंगलवार को एयरफोर्स के तीन हेलीकॉप्टरों ने मॉकड्रिल की। मीडिया कर्मियों को भी एसपीजी की टीम ने फोटो व अन्य कवरेज न करने की हिदायत दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीएम की सिक्योरिटी के कई प्रोटोकॉल होते हैं, लिहाजा उसका पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। हर व्यक्ति को नियमानुसार डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) और एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) से जांच की जाएगी। किसी भी तरह की धातु और बोतल प्रतिबंधित रहेगी। पीएम विजिट को लेकर स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू और इंटेलीजेंस) को अलर्ट पर रखा गया है। सोशल मीडिया सेल भ...