आरा, नवम्बर 15 -- -बीमारी से कोलकाता में इलाज के दौरान हुई मौत -विभाग ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी अंतिम श्रद्धांजलि जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के जगदीशपुर नगर के मंगरी चौक निवासी पर इंडियन एयरफोर्स के जूनियर विंग कमांडर ऑफिसर का शव पहुंचते ही सबकी आंखें छलछला गईं। शनिवार को उनके शव को जगदीशपुर में मिट्टी दी गई। बता दें कि जूनियर विंग कमांडर मोहम्मद इसरार आलम अंसारी 52 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास जगदीशपुर में जैसे ही पहुंचा, क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वर्ष 1992 में वे एयरफोर्स में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वे जम्मू-कश्मीर के उधमपुर एयरबेस पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। जानकारी के अनुसार इसरार आलम पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे । कोलकाता के एक अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा था, जहां 14 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ...