प्रयागराज, नवम्बर 20 -- बमरौली स्थित एयरफोर्स के कमांड हाउस से कुछ ही दूरी पर खड़ी एक कार में गुरुवार को अचानक आग लग गई। कार में आग लगी देखकर हडकंप मच गया। सेना की दमकल टीम और पूरामुफ्ती पुलिस ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार जलकर नष्ट हो चुकी थी। कार किसकी थी, अभी कोई सामने नहीं आया है। प्रयागराज-कानपुर हाईवे के एक लेन पर कार में अचानक आग लगने से कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कार में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। जली कार को बमरौली चौकी के पास खड़ी करा दी गई है। कार किसकी थी अभी पता नहीं चल सका। इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...