प्रयागराज, अप्रैल 6 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी सौरभ पासी जेल में बंद है। सौरभ ने जिन तस्करों से असलहा खरीदा था, उन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचा व चार कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी मुंगेर से असलहा व कारतूस मंगाकर यहां बेचते थे। बमरौली स्थित मध्य वायु कमान परिसर की आवसीय कॉलोनी के अंदर घुसकर 29 मार्च की भोर में सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी सौरभ ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में गौरव व दीपू नाम के युवकों से 40 हजार रुपये में पिस्टल व तमंचा खरीदने की बात कबूल की थी। सौरभ से पूछताछ के बाद से पुलिस असलहा तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी। पूरामुफ्ती पुलिस व एसओज...