नई दिल्ली, मई 14 -- बॉलीवुड में आज फिल्मों का बजट सैकड़ों करोड़ रुपये तक होता है और मेकर्स पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन एक जमाना था जब संसाधन उतने नहीं हुआ करते थे और फिल्म को विदेश में शूट करके लाना भी बड़ी बात होती थी। लेकिन जिन फिल्मों की शूटिंग अन्य देशों में हुआ करती थी उनके विजुअल्स ही बता देते थे कि मेकर्स ने काफी पैसा खर्च किया है। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 1992 में आई 'खुदा गवाह'। महानायक अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में श्रीदेवी लीड रोल में नजर आई थीं।एयरफोर्स सिक्योरिटी में शूट हुई ये फिल्म फिल्म की काफी शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी और क्योंकि उन दिनों माहौल बहुत अच्छा नहीं था। अफगानिस्तान के तत्कालीन प्रेसिडेंट डॉ. नजीबुल्लाह खुद भी अमिताभ बच्चन के बड़े फैन थे। ऐसे में अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट ने फिल्म की स्टार कास्ट और क्...