प्रयागराज, मई 4 -- प्रयागराज, संवाददाता। बमरौली स्थित वायु सेना के हाई सिक्योरिटी जोन में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की हत्या के मामले में जांच के लिए शनिवार को लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल (स्पेशल सेल) की टीम घटनास्थल पहुंची। प्रयागराज फोरेंसिक एक्सपर्ट, एसआईटी, स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स अफसरों की मौजूदगी में क्राइम सीन दोहराया गया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियोग्राफी भी कराई गई। एक्सपर्ट ने पकड़े गए हत्यारोपी के बयान, घटना स्थल पर मिले साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीन को दोहराया। कुछ इस तरह से दोहराया गया सीन हत्यारोपी की भूमिका में एक युवक पहुंचा। उसने हत्यारोपी तरह बैग रखा था। एयरफोर्स की बाउंड्री के पास पहुंचते ही वह पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ की डाली की मदद से बाउंड्री पर पहुंचा। बैग से रस्सी निकाला और उसी के...