नोएडा, जनवरी 1 -- नोएडा-ग्रेटर नोएडा में इस साल कई बड़ी परियोजनाएं रफ्तार पकड़ेंगी। जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तैयारी चल रही है। नोएडा में दो मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक पर लोग चल सकेंगे।अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का काम शुरू होगा यमुना सिटी के सेक्टर-21 में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का 230 एकड़ में पहले चरण में काम होगा। इसे तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है। शहर में बनने वाली यह फिल्म सिटी आधुनिक तकनीकों से लैस होगी। कुल 1000 एकड़ में से 230 एकड़ में से 155 में औद्योगिक और 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियां होगी।जनवरी में उड़ान शुरू करने की तैयारी जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ान के लिए तैयार है। परियोजना का पहला चरण 1334 हेक्टेयर में विकसित हुआ है। यात्री सुविधाओं का परीक्षण दो बार सफल हो चुका है। रनवे प...