नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ना सिर्फ गौतमबुद्ध नगर जिले, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी बदल देगा। इस एयरपोर्ट की वजह से यह इलाका पूरे देश का अहम व्यापारिक केंद्र बनेगा। दावा किया गया है कि अगले तीन सालों में 70 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश का ग्रोथ इंजन साबित होगा। इसके बूते प्रदेश का व्यापार काफी आगे पहुंचेगा और दुनिया भर में यहां के उत्पाद एयरपोर्ट की वजह से आसानी से पहुंच सकेंगे। एयरपोर्ट के निर्माण के कारण गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और हरियाणा के जिलों में कई अहम परियोजनाएं आई हैं। गौतमबुद्धनगर जिले में सबसे अधिक निवेश आने का प्रमुख कारण भी एयरपोर्ट ही है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के दावों के अनुसार इस एयरपोर्ट के...