कौशाम्बी, मई 18 -- प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल तक निर्माणाधीन सड़क राहगीरों के लिये जानलेवा साबित होने लगी है। सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के लिए सेफ्टी लेन न बनाने व सड़क पर जगह-जगह पड़ी गिट्टियों में फिसलकर आये दिन बाकइ व साइकिल सवाल गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कार्यदाई संस्था के जिम्मेदार हैं कि राहगीरों की समस्याओं को लेकर तनिक भी संजीदा नहीं हैं। प्रयागराज एयरपोर्ट से कौशाम्बी बौद्ध स्थल पर बन रही फोरलेन सड़क निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण करा रही कम्पनी के ठेकेदार द्वारा सड़कों पर न तो पानी डलवाया जाता है और न ही राहगीरों के सेफ्टी लेन ही बनाई जाती है। मनमाने तरीके से यहां-वहां खुदाई करते हुए सड़क में जगह-जगह गिट्टिया गिरा दी जाती है। इससे आये दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं...