पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि पूर्णिया में एयरपोर्ट का काम जल्द ही पूरा होगा और यहां से हवाई उड़ान चालू होना है। जमीन अधिग्रहण का काम भी चुका है और एयरपोर्ट के लिए जितने संसाधन की जरूरत है उस पर भी काम चल रहा है। वे पूर्णिया के सर्किट हाउस में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा जब मैं पूर्णिया का डीएम था उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा हुआ था तो पूर्णिया, दरभंगा आदि जगहों पर एयरपोर्ट की जरूरत महसूस की गई थी और इस समय से इस पर एक्सरसाइज चल रहा था। उन्होंने बिना नाम लिए पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की ओर इशारा करते हुए कहा जब एयरपोर्ट मसले पर काम लगभग पूरा हो गया तो आज दूसरे लोग क्रेडिट लेने के लिए आगे आने लगे हैं। लोगों को भरमाकर गुमराह किया जा रहा है। हा...