दिल्ली, मई 7 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राजधानी में आज शाम चार बजे से एयरपोर्ट से अस्पताल तक मॉक ड्रिल की जाएगी। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद राजधानी में ड्रिल के जरिए सतर्कता तैयारी को जांचा जाएगा। दिल्ली के 11 जिलों में अलग अलग स्थानों पर शाम चार बजे से माक ड्रिल की जाएगी। इसमे पुलिस, सिविल डिफेंस कर्मी, अग्निशमन विभाग के साथ साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को शामिल किया गया है। मॉक ड्रिल के लिए मंगलवार को दिन भर डीडीएमए ( दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) की बैठक चलती रही। इसमे सभी विभागों के अफसरों ने हिस्सा लिया। राजधानी में स्कूल,कॉलेज,राष्ट्रीय महत्व की स्मारकों, अस्पताल, मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया गया। इसके साथ राजधानी में पांच सौ से अधिक स्कूलों में भी मॉक ड्रिल के लिए श...