नोएडा, जुलाई 15 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान से पहले यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर अधूरी पड़ी 60 मीटर चौड़ी सड़क पूरी नहीं हो सकेगी। दनकौर से सलारपुर अंडरपास तक करीब दो किलोमीटर सड़क का रास्ता अबतक साफ नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा से यमुना एक्सप्रेसवे के समानांतर 60 मीटर चौड़ी सड़क गुजर रही है। यह 40 किलोमीटर लंबी सड़क ग्रेटर नोएडा से जीबीयू व गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सामने से होते हुए यमुना सिटी के मुख्य सेक्टरों समेत एयरपोर्ट को सीधे जोड़ती है। अबतक करीब 36 किलोमीटर सड़क का निर्माण हो चुका है, लेकिन करीब चार किलोमीटर सड़क तीन गांवों में टुकड़ों में अधूरी पड़ी है। रुस्तमपुर गांव में सड़क का करीब 500 मीटर का पैच अधूरा है। वहीं दयानतपुर में भी एक से ढेड़ किलोमीटर सड़क अधूरी है। प...