रुद्रपुर, मई 16 -- रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालयों, थानों, चिकित्सालयों, विद्यालयों व अन्य भवनों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश दिए। डीएम भदौरिया ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर भारत सरकार की टीम शीघ्र आने वाली है, ऐसे में बाधा बन रहे सभी कार्यालयों को तत्काल खाली कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने थाना, अस्पताल और विद्यालय जैसे सार्वजनिक सेवा संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के लिए नया भवन चिन्हित कर लिया गया है और आगामी दो दिन में शिफ्टिंग की प...