रिषिकेष, नवम्बर 16 -- डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण में किसी भी परिवार को नुकसान होने नहीं दिया जाएगा। परियोजना से प्रभावित सभी लोगों को भूमि के बदले भूमि ओर वाजिब मुआवजा दिलवाने के लिए सीएम से वार्ता की जाएगी। अठूरवाला में एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन रविवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि परियोजना से सीधे प्रभावित नौ परिवार प्रभावित हैं, जिन्हें अभी तक सूची में शामिल नहीं किया गया है। उन्हें भी सूची में शामिल किया जाए। उन्हें पूरा मुआवजा और पुनर्वास अधिकार दिया जाए। इसके साथ ही समिति ने यह भी मांग उठाई कि बांध प्रभावित लोगों की जो कृषि भूमि ली गई है, उन्हें भूमि के बदले भूमि दी जाए। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने धरना दे ...