रिषिकेष, नवम्बर 11 -- अठूरवाला के ग्रामीणों ने मंगलवार को एयरपोर्ट विस्तारीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से हिमालयन चौक से लेकर पुलिस चौकी जौलीग्रांट तक सर्किल रेट एक समान करने, छूटे हुए परिवारों को विस्थापन प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की। चेतावनी दी है कि जमीन के बदले जमीन नहीं दी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। मंगलवार को जोगियाना अठूरवाला में अठूरवाला संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। समिति अध्यक्ष मनजीत साजवान ने कहा कि अठूरवाला में टिहरी विस्थापितों को फिर से जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर हटाया जा रहा है। अठूरवाला के लोग वर्षों से विकास की कीमत अपने घरों और ज़मीन से चुका रहे हैं। अब यह सिर्फ विस्थापन नहीं, अस्तित्व की लड़ाई बन चुकी है। सरकार को समझना होगा कि जनता के सहयोग...