नोएडा, दिसम्बर 12 -- जेवर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी, अधिकारी ने नया ड्रॉफ्ट जारी करने का भरोसा दिया ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थाई नौकरी की मांग को लेकर स्थानीय युवाओं ने जेवर तहसील परिसर में शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया। जेवर एडीएम अभय कुमार को ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। उन्हें कुछ दिनों में नौकरी का नया ड्राफ्ट जारी कराने का आश्वासन दिया गया है। युवाओं का कहना है कि 14 गांवों के 335 युवा हैं, जिनकी जमीन एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की गई थी। उन्होंने 2019 में पांच लाख रुपये लेने की बजाय नौकरी का विकल्प चुना था। उनका कहना है कि पुनर्वास और पुनर्स्थापन ड्राफ्ट और अधिकारियों ने उन्हें सीधे यापल में नौकरी देने का आश्वासन दि...