रांची, अगस्त 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने सोमवार को बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची के निदेशक आरआर मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने एयरपोर्ट में यात्रियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया। हवाई अड्डे पर उपलब्ध सामान्य वॉशरूम की स्थिति, पार्किंग स्थान की व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। शशिभूषण राय ने कहा कि पार्किंग गेट पर बड़ी दिक्कतें हैं। निदेशक ने आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रांची हवाई अड्डा देश में सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए और हम सभी को सामूहिक प्रयासों से इस दिशा में काम करना चाहिए। हवाई अड्डे की सुविधाओं और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित पक्षों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर स...