रिषिकेष, नवम्बर 20 -- दिल्ली में हुए धमाके के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। निर्धारित स्थानों पर यात्रियों व उनके सामान की सघन चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को भी 24 घंटे अलर्ट रहने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एनपीएस मूंग के मुताबिक एयरपोर्ट की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। नियमित रूप से इनकी निगरानी भी की जा रही है। पलपल की अपडेट जगह-जगह तैनात जवानों से ली जा रही है। एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ और परिसर के बाहर व पार्किंग स्थान पर स्थानीय पुलिस के साथ यात्रियों की हर समय चेकिंग हो रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिपांस के लिए विशेष रूप से क्यूआरटी की टीम भी 24 घंटे अलर्ट रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...