देहरादून, दिसम्बर 4 -- देहरादून। आरटीआई कार्यकर्ता विजय वर्धन डंडरियाल ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर पार्किंग के शुल्क के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। यह भी आरोप लगाया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से मिलीभगत कर ठेकेदार वसूली कर रहा है। कहा कि उनकी ओर से आरटीआई में पार्किंग शुल्क को लेकर जानकारी ली गई। इसमें पता चला कि यात्रियों को एयरपोर्ट छोड़ते समय 10 मिनट तक फ्री पार्किंग के अधीन है और 10 मिनट से 30 मिनट तक 20 रुपए है। 30 मिनट से 120 मिनट तक 50 रुपए है, लेकिन पार्किंग ठेकेदार 13 मिनट लेट होने के बाद यात्रियों को छोड़ते समय कमर्शियल वाहन स्वामियों से 345 रुपए वसूले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...