पटना, जून 20 -- पटना एयरपोर्ट मल्टी पार्किंग एरिया में अब रिजर्व ऑटो की सुविधा मिलेगी। शुक्रवार को एयरपोर्ट के मल्टी पार्किंग एरिया में रिजर्व ऑटो का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए काउंटर भी बनाए गये हैं। इसके साथ ही जल्द प्री पेड ऑटो की सुविधा भी शुरू होगी। इसकी जानकारी ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव और ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन बिहार के महासचिव राजकुमार झा ने दी। दोनों ने कहा कि एयरपोर्ट निदेशक की मदद से हमें ऑटो के लिए जगह मिली है। लंबे समय से पटना एयरपोर्ट पर ऑटो का प्रवेश वर्जित था। इसके लिए लगातार यूनियन द्वारा एयरपोर्ट निदेशक से अपील की गई थी। शुक्रवार से ऑटो चालक को पैसेंजर लेकर पुराने प्रवेश द्वार से अंदर आने की अनुमति मिल गयी है। अब ऑटो चालक पुराने प्रवेश द्वार से अंदर जाएंगे और मल्टी पार्किंग म...