देवघर, दिसम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि कुंडा थाना पुलिस ने एयरपोर्ट प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में चार संदिग्ध यात्रियों को हिरासत में लिया। घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। उस दौरान टर्मिनल प्रबंधक की सूचना पर एयरपोर्ट निदेशक के निर्देश के आधार पर कुंडा पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई। सूत्रों के अनुसार, चारों यात्री एयरपोर्ट परिसर में अचानक हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने शांत कराने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों का व्यवहार आक्रामक बना रहा। स्थिति बिगड़ता देख टर्मिनल विभाग प्रबंधक ने तुरंत कुंडा थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जानकारी मिली है कि चारों यात्री राजस्थान के जयपुर निवासी हैं और किसी निजी काम से देवघर पहुंच...