नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को रायपुर में होने वाले दूसरे मैच के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रांची में खेले गए पहले वनडे में फैंस को पैसा वसूल मैच देखने को मिला, जहां 650 से ज्यादा रन बने और आखिरी ओवर में मैच का नतीजा निकला। दूसरे वनडे से पहले भारतीय वनडे टीम में काफी हलचल देखने को मिल रही है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर टीम मैनेजमेंट दुविधा में है और लगातार उनसे भविष्य को लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच एयरपोर्ट पर विराट कोहली और चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा का बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडिो में विराट कोहली चयनकर्ता प्रज्ञान ओझा से काफी गंभीर बातचीत करते दिख रहे हैं। प्रज्ञान ओझा एक वीडिय...